Advertisements
Advertisements

बप्पी लाहिरी का जीवन परिचय, बप्पी लाहिरी की जीवनी, जीवनी बप्पी लाहिरी, बप्पी लाहिरी का परिवार, बप्पी लाहिरी का करियर, बप्पी लाहिरी की उम्र, बप्पी लाहिरी का निधन, बप्पी लाहिरी पुरस्कार, बप्पी लाहिरी डेब्यू, बप्पी लाहिरी की कुल सम्पति (Bappi Lahiri Biography in Hindi, Bappi Lahiri Family, Biography of Bappi Lahiri, Bappi Lahiri Career, Bappi Lahiri Death, Bappi Lahiri Net Worth, Bappi Lahiri Debut)

इनका का असली नाम अलोकेष लाहिरी है. यह एक भारतीय गायक, संगीतकार, अभिनेता और रिकॉर्ड निर्माता हैं. बप्पी लाहिड़ी वह व्यक्ति है जिन्होंने भारतीय सिनेमा में संश्लेषित डिस्को संगीत के उपयोग को लोकप्रिय बनाया था. यह कई अनोखी रचनाओं के लिए भी काफ़ी प्रसिद्ध हैं. इनकी प्रसिद्धि 1980 और 1990 के दशक में आई वारदात, डिस्को, डांसर, नमक हलाल, डांस डांस, कमांडो जैसी फिल्मों में दिखी.

Advertisements

बप्पी लाहिरी की जीवनी (Bappi Lahiri Biography in Hindi)

पूरा नाम अलोकेष लाहिरी
उपनाम डिस्को किंग, बप्पी दा
व्यवसाय संगीतकार, गायक, अभिनेता, रिकॉर्ड निर्माता
जन्म दिन 27 नवंबर, 1952
जन्म स्थान जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल, भारत
उम्र 69 वर्ष
राशि नाम धनु
धर्म हिन्दू
जाति बारेंद्र ब्राह्मण
राष्ट्रीयता  भारतीय
होम टाउन कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल, भारत
पता मुम्बई, महारष्ट्र, भारत
रुचि क्रिकेट और फ़ुटबॉल देखना
निधन 16 फरवरी, 2022

 

Advertisements

बप्पी लाहिरी की भौतिक अवस्था (Bappi Lahiri Physical Stats)

लंबाई 5’5″
वजन 85 Kg
बालों का रंग काला
आंखों का रंग भूरा

 

बप्पी लाहिरी की शिक्षा (Bappi Lahiri Education)

स्कूल ज्ञात नहीं
कॉलेज/यूनिवर्सिटी ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं

 

बप्पी लाहिरी का परिवार (Bappi Lahiri Family)

पिता अपरेश लाहिरी
माता बंसरी लाहिरी
भाई N/A
बहन N/A
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नि  चित्रिणी लाहिरी
बच्चे रेमा, बाप्पा

 

Advertisements

बप्पी लाहिरी करियर (Bappi Lahiri Career)

लाहिरी ने मात्र 3 वर्ष की आयु में तबला बजाना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उनके पिता और उनके गुरु ने उन्हें संगीत का ज्ञान दिया. बॉलीवुड को रॉक डिस्को से रूबरू करा कर पूरे देश को अपनी धुनों पर थिरकाने वाले मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी ने कई बड़ी छोटी फिल्मों में काम किया. इन्होंने 80 के दशक में बॉलीवुड को यादगार गानों का तोहफा दिया और अपनी पहचान बनाई. केवल 17 साल की उम्र से ही बप्पी संगीतकार बनना चाहते थे और उनकी प्रेरणा बने एसडी बर्मन. बप्पी टीएनज में एसडी बर्मन के गानों को सुना करते और उन्हें रियास करते थे. जिस दौर में लोग रोमांटिक संगीत सुनना पसंद करते थे उस वक्त बप्पी दा ने बॉलीवुड में डिस्को डांस को इंट्रोड्यूस करवाया. उन्हें अपना पहला अवसर एक बंगाली फिल्म दादू (1972) और पहले हिंदी फिल्म नन्हा शिकारी (1973) में मिला. जिसके लिए उन्होंने संगीत दिया था. जिस फिल्म में उन्हें बॉलीवुड स्थापित किया ताहिर हुसैन की हिंदी फिल्म जख्मी (1975) थी.

बप्पी लाहिरी डेब्यू (Bappi Lahiri Debut)

दादू (1972)

बप्पी लाहिरी पुरस्कार (Bappi Lahiri Awards)

बॉलीवुड संगीत में उनके योगदान के लिए 63 वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था.

बप्पी लाहिरी कुल सम्पति (Bappi Lahiri Net Worth)

नेट वर्थ  3 मिलियन USD 

 

बप्पी लाहिरी का निधन (Bappi Lahiri Death)

 गायक और संगीतकार बप्‍पी लाहिरी का निधन 16 फ़रवरी 2022 को हो गया है. 69 वर्षीय बप्पी दा ने मुंबई के अस्पताल में अपनी अंत‍िम सांसे लीं. 


ये भी पढ़ें-

दीप सिद्धू जीवन परिचय 
मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकालें
मोबाइल से डिलीट की गयी कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें
Cricket Pitch
Importance of Republic Day
WhatsApp वेब क्या है
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का तरीका
पेटीएम केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें
KL Rahul Biography