आईपीएल 2022, आईपीएल 2022 कमेंटेटर्स, कमेंटेटर्स की कमाई, आईपीएल 2022 कमेंटेटर्स सैलरी, आईपीएल 2022 में कमेंटेटर्स की कमाई, IPL 2022 कमेंटेटर्स सैलरी
आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च यानी आज से शुरू होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. पहला मैच ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ और ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के बीच होगा. 26 मार्च से शुरू होने वाला क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल 29 मई तक चलेगा. रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कुल 74 मैच खेले जाएंगे. मुकाबलों के लिए सभी टीमें तैयार हैं. टीमों में खेलने वाले खिलाड़ियों की नीलामी करोड़ों में हुई है. हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल खेलने के लिए कई खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए मिले हैं. खिलाड़ियों की बोली तो हमेशा ही करोड़ों में लगती है, लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल में कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स की कमाई (IPL 2022 Commentators Salary) भी करोड़ों में होती है. ‘स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क’ की तरफ से हिंदी और अंग्रेजी समेत अन्य कई भाषाओं में कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स को अच्छी खासी रकम (IPL 2022 कमेंटेटर्स सैलरी) दी जाती है.
IPL 2022 हिंदी कमेंट्री टीम (IPL 2022 Hindi Commentators Team)
आईपीएल 2022 के लिए हिंदी कमेंट्री टीम में आकाश चोपड़ा, मोहम्मद कैफ़, रवि शास्त्री, हरभजन सिंह, किरण मोरे, इरफान पठान, सुरेश रैना, पीयूष चावला, पार्थिव पटेल, मयंती लैंगर, निखिल चोपड़ा, सुरेंद्र सुंदरम और जतिन सप्रू शामिल हैं. महिला कमेंटेटर में सह कमेंटेटर तान्या पुरोहित भी शामिल है. हिंदी कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स (IPL 2022 Commentators Salary) को आईपीएल 2022 के लिए 80 हजार से 3:30 लाख डॉलर यानी करीब ₹61 लाख से 2.67 करोड रुपए तक दिए जाएंगे.
IPL 2022 में हिंदी कमेंटेटर्स की कमाई (IPL 2022 Hindi Commentators Salary)
1. सुरेश रैना- 1.5 करोड़ रुपये
2. इरफ़ान पठान- 1.5 करोड़ रुपये
3. आकाश चोपड़ा- 2.6 करोड़ रुपये
4. किरण मोरे- 1.5 करोड़ रुपये
5. हरभजन सिंह- 1.5 करोड़ रुपये
IPL 2022 अंग्रेजी कमेंट्री टीम (IPL 2022 English Commentators Team)
आईपीएल 2022 के लिए अंग्रेजी कमेंट्री टीम में सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, हर्षा भोगले, मुरली कार्तिक, अंजुम चोपड़ा, इयान बिशप, दीप दासगुप्ता, माइकल स्लेटर, एलन विल्किंस, पोमी मबंगवा, मार्क निकोलस, डैनी मॉरिसन, निक नाइट, मैथ्यू हेडन, साइमन डुल, मोर्ने मोर्कल, केविन पीटरसन, डब्लूवी रमन, ग्रीम स्वान, ग्रीम स्मिथ और डैरेन गंगा शामिल हैं. अंग्रेजी कमेंटेटर्स (IPL 2022 Commentators Salary) को आईपीएल 2022 के लिए 2.5 लाख से 5 लाख डॉलर यानी करीब 1.9 करोड से 3.8 करोड रुपए तक दिए जाएंगे.
IPL 2022 अंग्रेजी कमेंटेटर्स की कमाई (IPL 2022 English Commentators Salary)
1. सुनील गावस्कर- 3.8 करोड़ रुपये
2. हर्षा भोगले- 3.8 करोड़ रुपये
3. लक्षमण शिवरामकृष्णन- 3.8 करोड़ रुपये
4. केविन पीटरसन- 3.8 करोड़ रुपये
5. इयान बिशप- 3.8 करोड़ रुपये
6. मार्क निकोलस- 3.8 करोड़ रुपये
7. माइकल स्लेटर- 3.8 करोड़ रुपये
8. दीप दासगुप्ता- 2.6 करोड़ रुपये
9. मुरली कार्तिक- 1.9 करोड़ रुपये
10. अंजुम चोपड़ा- 1.9 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें-
Shreyas Iyer Biography
Deepak Chahar Biography
Renuka Singh Thakur Biography
Smriti Mandhana Biography
Shikhar Dhawan Biography