कॉपीराइट फ्री इमेज कैसे डाउनलोड करें, गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज कैसे डाउनलोड करें, कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने का तरीका (Copyright Free Image Kaise Download Kare, Google Se Copyright Free Image Kaise Download Kare, Copyright Free Image Download)
जब हम Google से कोई Image Download करते हैं तो बहुत सारे Image ऐसे होते हैं जिन पर Copyright का Issue होता है. क्या आपको पता है कि आप कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं. अगर कोई भी व्यक्ति Blogging कर रहा है तो उसे यह पता होगा कि Copyright Free Image उसके Blog के लिए कितना जरूरी है. किसी भी Blog को Google में First Page पर लाने के लिए उसमें सारे Tool, SEO और बाकी चीजों का भी बेहद ध्यान रखना पड़ता है. जिसके बाद ही आपके Blog पर Audience आती है जब कोई भी Reader आपके Blog पर Visit करता है तो उसे सबसे पहले Image दिखती है. इमेज हमारे Blog को काफी Attractive बनाते हैं. जिसे देखकर Audience हमारे Blog पर Visit करती है. (ब्लॉगिंग कैसे करें)
कॉपीराइट फ्री इमेज (Copyright Free Image)
अपने किसी भी Article के लिए इमेज ढूंढ कर और उसे डाउनलोड करना तो आसान आसान है लेकिन जो Image आप अपने Blog के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, वह कॉपीराइट फ्री होना चाहिए इसका मतलब कि उस Image पर Copyright Issue ना हो. जिससे आगे चलकर आपको कोई परेशानी ना हो.
हमें किसी भी इमेज की जरूरत पड़ती है तो हम उसे Google पर जाकर Search करते हैं और उन्हें Download करते हैं. लेकिन यदि उन इमेज को हमें अपने Blog पर इस्तेमाल करना है तो वह कॉपीराइट फ्री होना चाहिए. इमेज जिस भी Website से आपको दिख रही है उसके इजाजत के बिना इमेज इस्तेमाल करना Illegal माना जाता है. उस इमेज का मालिक आप पर कॉपीराइट का केस कर सकता है या गूगल से Complaint कर आपके उस Blog को Ban भी करवा सकता है. इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि वह कौन कौन से तरीके हैं जिससे आप अपने Blog के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जाने कि Copyright Free Image Kaise Download Kare.
कॉपीराइट इमेज क्या है (Copyright Image Kya Hai)
इसका मतलब यह होता है कि आप किसी भी इमेज का इस्तेमाल उसके मालिक के इजाजत के बिना नहीं कर सकते हैं साधारण तौर पर उस Image का मालिक कोई और होता है इसलिए उस इमेज को Copyright Image कहा जाता है. ऐसे इमेज का इस्तेमाल Website, YouTube, Blog पर नहीं किया जा सकता. अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस इमेज के मालिक से इजाजत मांगनी होती है.
कॉपीराइट फ्री इमेज क्या है (Copyright Free Image Kya Hai)
Copyright फ्री इमेजेस उन्हें कहा जाता है जिसका इस्तेमाल आप बिना Permission के भी कर सकते हैं. ऐसे Image पर किसी तरह का Copyright Issue नहीं होता है. भले ही इन इमेज का कॉपीराइट उसके मालिक के पास हो लेकिन उस इमेज का मालिक बिना किसी कॉपीराइट Issue के अपने इमेज को दूसरों को इस्तेमाल करने की छूट दे रखा हो. इसका मतलब की इमेज के Owner को इस बात से कोई Problem नहीं है कि उसके इमेज को कौन कहां इस्तेमाल कर रहा है.
कॉपीराइट फ्री इमेज कैसे डाउनलोड करे (Copyright Free Image Kaise Kare)
1. सबसे पहले अपने Phone या Laptop में Browser को Open करें.
2. अब Google Image Search में उस इमेज का नाम लिखिए जिस इमेज को आपको डाउनलोड करना है.
3. Search बटन पर Click करते ही आपको अपने Topic से Related बहुत सारे इमेज दिखेगी. लेकिन यह इमेज आप अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
4. अब Result Page में Tool के Option पर Click करें.
5. Tool पर Click करने के बाद आपको कई सारे Option दिखेंगे.
6. वहां से आप Usage Rights वाले Option पर Click करें.
7. Usage Rights के नीचे तीन Option आपको दिखेंगे- 1. All, 2. Creative Common License (Free), 3. Commercial and Other License (Paid).
8. इन तीनों Option में आपको हमेशा Creative Common License (Free) वाला Option चुनना है क्योंकि यह पूरी तरह से Free होता है.
9. यहां पर जो भी इमेज आपको दिखाई देगा वह Free इस्तेमाल कर सकते हैं.
10. Creative Common License (Free) Option पर Click करने के बाद आपको जो भी इमेज दिखाई देगा, आप उसे Download कर Edit और Modify कर ले और आप उसे बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं.
कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने की वेबसाइट (Copyright Free Image Download Websites)
1. Pikwizard
2. Picjumbo
3. Pexels
4. Stockvault
5. Pixabay
6. Morguefile
7. Gratisography
8. Unsplash
ये भी पढ़ें-
Nokia G21 Specifications, Launch Date
What is Supercomputer
Easy Style Chicken Tikka at Home
Virat Kohli Tattoo