Advertisements
Advertisements

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका, फेसबुक क्या है, फेसबुक के फायदे (Facebook Se Paise Kaise Kamaye, Facebook Se Paise Kamane Ka Tarika, Facebook Kya Hai, Facebook Ke Benefits, How to Earn Money from Facebook in Hindi)

आज के समय में ऐसा कोई नहीं होगा, जो Social Media इस्तेमाल ना करता हो. कई ऐसे Social Media Platform हैं, जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके पास Android फोन है और आप Internet इस्तेमाल करते हैं तो आपको Facebook के बारे में जरूर पता होगा. Facebook एक Social Networking Site है जिस पर आप Photo, Video शेयर करने और Friends बनाने के अलावा पैसे भी कमा सकते हैं. अगर आप रोज फेसबुक यूज़ करते हैं, तो आप इसके जरिए घर बैठे आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, फेसबुक क्या है, फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका. तो आइए जानते हैं कि आप घर बैठे Facebook Se Paise Kaise Kamaye.

Advertisements

फेसबुक क्या है (Facebook Kya Hai)

Facebook एक Social Networking आधारित अमेरिकन कंपनी है. इसे 4 फरवरी 2004 को ‘The Facebook’ के नाम से लॉन्च किया गया था. बहुत कम समय में ही फेसबुक काफी पॉपुलर हो गया. साल 2005 में इसका नाम ‘The Facebook’ से ‘Facebook’ कर दिया गया. फेसबुक के खोजकर्ता का नाम Mark Elliot Zuckerberg है. फेसबुक के जरिए आप अपने जानने वाले और नए लोगों के साथ बिल्कुल फ्री में इस प्लेटफार्म पर जुड़ सकते हैं. (गूगल से पैसे कैसे कमाए)

Advertisements

आज के इस दौर में अधिकांश युवा बेरोजगारी से परेशान है. ऐसे में हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का रास्ता ढूंढ रहा है. यह तो सभी को पता है कि Facebook आज के समय में दुनिया की नंबर वन Social Networking Site है. इस Social Networking Platform पर आप अपने दोस्तों के साथ अपने Story, Audio, Video शेयर कर सकते हैं और Chat का भी आनंद ले सकते हैं.

जैसे-जैसे फेसबुक की Popularity बढ़ती गई वैसे-वैसे फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए कई नए-नए Option Launch किए और अब तो फेसबुक के जरिए Advertisement से लेकर अपने वीडियो को Monetize करके आप पैसे भी कमा सकते हैं. आज के समय में लोग फेसबुक का इस्तेमाल Social Networking Site के अलावा पैसे कमाने के लिए भी कर रहे हैं. आप भी फेसबुक का इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते हैं.

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए जरूरी बातें

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी. इसके बिना आप फेसबुक से पैसे नहीं कमा पाएंगे. फेसबुक से पैसे कमाने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना जरूरी है-

Advertisements

1. Authorized Facebook Account
2. Laptop, Computer Desktop/Smartphone
3. Internet Connection
4. Facebook Page
5. Facebook Group
6. High Target Audience
7. Creative Mind and Patience

फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका

फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जिनमें से कुछ आसान तरीकों के बारे में हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे. अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आप घर बैठे इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में कि घर बैठे फेसबुक से पैसे कैसे कमाए.

Facebook Page से पैसे कमाए

फेसबुक पेज को बेचकर या खरीद कर आप पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके पास कोई अच्छे Likes वाला Facebook Page है तो आप उसे बेच सकते हैं और उसको बेचकर फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं. लेकिन किसी भी Facebook Page को बेचने के लिए आपको वह Page Active रखना होगा. उसमें बहुत सारे Likes और Comment होने चाहिए. ज्यादा से ज्यादा लोग उस फेसबुक पेज से जुड़े होने चाहिए. उस पेज पर जितनी ज्यादा Likes होंगे उस पेज की कीमत उतनी ही बढ़ती जाएगी.

फेसबुक पर एक लाख Likes वाले Page की कीमत लगभग 20 हजार रुपये है. यदि आपका Page Active है तो इसकी कीमत इतनी मिल सकती है. आप अपने Facebook Account को Page में Convert कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके सारे Facebook Friends आपके Facebook Page में Add हो जाएंगे. आप Auto Liker का इस्तेमाल करके भी अपने Facebook Page पर Like बढ़ा सकते हैं.

Facebook Group से पैसे कमाए

फेसबुक पेज की तरह ही आप Facebook Group बनाकर उसे भेज सकते हैं. लेकिन उस Group का Active रहना जरूरी है. इसके साथ ही आपके Facebook Group पर बहुत सारे Members होने चाहिए. आप अपने Facebook Group में Affiliate Marketing का Link Share करके भी पैसा कमा सकते हैं. अगर आपके पास Active Facebook Group है तो आप इसका इस्तेमाल कई तरीकों से करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में तो आपने सुना ही होगा. Facebook से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing सबसे अच्छा विकल्प है. अगर आपको इसकी जानकारी है तो आप घर बैठे इसके जरिए फेसबुक पर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. Affiliate Marketing में आपको अपना कोई भी Product Facebook पर बेचना होता है. जितने ज्यादा से ज्यादा Product आप किसी भी कंपनी को बेचेंगे उतना ही ज्यादा आपको Commission मिलेगा और आपकी इनकम बढ़ती जाएगी. Flipkart, Amazon जैसी बड़ी कंपनियों के Affiliate Program Join करके आप Facebook पर पैसा कमा सकते हैं.

Facebook Watch से पैसे कमाए

फेसबुक वॉच के बारे में काफ़ी लोगों को पता होगा. यह फेसबुक की एक Video Streaming Service है जिसको फेसबुक ने अगस्त 2017 में लांच किया था. Facebook Watch Video Creator के लिए होता है. अगर आपको वीडियो बनाना पसंद है तो आप YouTube के साथ-साथ Facebook पर Video डालकर Facebook Watch से भी पैसे कमा सकते हैं. फेसबुक वॉच से पैसे कमाने से पहले आपको इसके कुछ Rules जानने होंगे जो इस प्रकार हैं-

1. वीडियो कम से कम 3 मिनट का होना चाहिए.
2. वीडियो को पिछले 2 महीने में कम से कम 30 हजार लोगों ने देखा हो.
3. फेसबुक पेज पर 10 हजार से ज्यादा Like होने चाहिए.
4. Video Creator फेसबुक पर 90 दिन से ज्यादा Active होने चाहिए.

Facebook Ads से पैसे कमाए

आपने फेसबुक एड्स के बारे में तो सुना ही होगा, जिससे आप किसी Product या Service का Advertisement करके फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं. यदि आपको Facebook Ads और Facebook पर Ads कैसे लगाते हैं इसकी जानकारी है तो आप इससे काफी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आप खुद की कंपनी या फिर किसी दूसरी ऑफलाइन कंपनी के लिए Facebook Ads चला सकते हैं और उनसे पैसे ले सकते हैं. इससे कंपनी के Product और Service की जानकारी लोगों तक पहुंचेगी और आपको इसके पैसे मिलेंगे.

PPD Network से पैसे कमाए

PPD का मतलब होता है-  Pay Per Download. आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी PPD Websites मिलेंगी, जिनकी मदद से आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं . इसके लिए आपको किसी Trusted Site को ढूंढना होगा. इन Site में आपको अपना Account बनाकर कोई भी File Upload करनी होगी और उसका Download Link अपने दोस्तों के साथ Facebook पर शेयर करना होगा. जितने ज्यादा लोग उस Link पर क्लिक करेंगे और आपकी File को Download करेंगे उतना ही आपको पैसा मिलेगा.

Marketplace से पैसे कमाए

फेसबुक पर एक मार्केटप्लेस होता है, जहां पर आप Products को Online खरीद या बेच सकते हैं. इस Feature का फायदा उठा कर आप Facebook से अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसका उपयोग एक Shopping Platform की तरह भी किया जाता है. यदि आपकी या किसी और की कोई Shop है तो उनके Products को आप फेसबुक पर डाल कर सकते हैं. यदि आपके Products सही Price में Useful होते हैं तो Users आपसे आपका प्रोडक्ट खरीदने के लिए कांटेक्ट करेंगे, जिससे आपके Products की Sell ज्यादा होगी और आपको इसका फायदा मिलेगा.


ये भी पढ़ें-
How to Verify Instagram Account in Hindi
Rupali Ganguly Biography
What is WhatsApp
Virat Kohli Tattoo