फ़रहान अख़्तर का जीवन परिचय, फ़रहान अख़्तर की जीवनी, जीवनी फ़रहान अख़्तर, फ़रहान अख़्तर का परिवार, फ़रहान अख़्तर का करियर, फ़रहान अख़्तर की उम्र, फ़रहान अख़्तर पुरस्कार, फ़रहान अख़्तर डेब्यू, फ़रहान अख़्तर की कुल सम्पति, फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म, फ़रहान अख़्तर टीवी शो, फ़रहान अख़्तर पत्नि, फ़रहान अख़्तर गर्लफ्रैंड, फ़रहान अख़्तर की शादी, फ़रहान अख़्तर के बच्चे (Farhan Akhtar Biography in Hindi, Biography of Farhan Akhtar, Farhan Akhtar Family, Farhan Akhtar Career, Farhan Akhtar Debut, Farhan Akhtar Films, Farhan Akhtar Wife, Farhan Akhtar Age, Farhan Akhtar Girlfriend, Farhan Akhtar Children, Farhan Akhtar Net Worth, Farhan Akhtar and Shibani Dandekar)
फ़रहान अख़्तर जीवन परिचय (Farhan Akhtar Biography in Hindi)
भारतीय सिनेमा के एक मशहूर अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, लेखक और गायक हैं फ़रहान अख़्तर. इनका जन्म 9 जनवरी 1974 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था. इन्होंने ‘दिल चाहता है’ फिल्म का डायरेक्शन किया था. यहीं से इनके डायरेक्शन कैरियर की शुरुआत हुई थी. बाद में उन्होंने फिल्म ‘रॉक ऑन’ में एक अभिनेता के रूप में भी काम किया. वर्ष 2006 में उन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस किया था.
फ़रहान अख़्तर की जीवनी (Farhan Akhtar Biography in Hindi)
पूरा नाम | फ़रहान अख़्तर |
उपनाम | बुलबुल |
व्यवसाय | अभिनेता, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, गायक |
जन्म दिन | 9 जनवरी 1974 |
जन्म स्थान | मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत |
उम्र (2021) | 47 वर्ष |
राशि नाम | मकर |
धर्म | इस्लाम |
जाति | ज्ञात नहीं |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
होमटाउन | लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत |
पता | मुम्बई, भारत |
रुचि | गायन |
फ़रहान अख़्तर की भौतिक अवस्था (Farhan Akhtar Physical Stats)
लंबाई | 5’9″ |
वजन | 70 किलो |
आंखों का रंग | गहरा भूरा रंग |
बालों का रंग | काला |
फ़रहान अख़्तर का प्रारंभिक जीवन (Farhan Akhtar Early Life)
इनका जन्म 9 जनवरी 1974 मुंबई, महाराष्ट्र के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. इनके पिता जावेद अख़्तर एक लेखक और कवि हैं और इनकी मां हनी ईरानी है. शबाना आजमी उनकी सौतेली मां है. वह भी एक अभिनेत्री हैं. उनकी बहन भी है जिनका नाम जोया है वह एक निर्देशक है. फ़रहान ने फ़िल्म ‘दिल चाहता है’ से अपने डायरेक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. यह इसके डायरेक्टर थे. यहीं से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई. आगे इन्होंने एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सभी के रूप में कार्य किया. आज फ़रहान एक मशहूर प्रड्यूसर और डायरेक्टर के साथ एक अच्छे अभिनेता भी हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. कुछ फिल्में ऐसी हैं जो बंपर सुपरहिट रही.
फ़रहान अख़्तर जीवन परिचय
फ़रहान अख़्तर की शिक्षा (Farhan Akhtar Education)
स्कूल | मनेकजी कूपर स्कूल, मुम्बई |
कॉलेज/यूनिवर्सिटी | एच. आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स |
शैक्षिक योग्यता | इंटरमीडिएट |
फ़रहान अख़्तर का परिवार (Farhan Akhtar Family)
पिता | जावेद अख़्तर |
माता | हनी ईरानी, शबाना आज़मी (स्टेप मदर) |
बहन | ज़ोया अख़्तर |
पत्नि | अधुना भबानी (Divorced) |
बच्चे | शाक्या, अकीरा |
फ़रहान अख़्तर करियर (Farhan Akhtar Career)
फिल्मों में डेब्यू फ़रहान ने डायरेक्शन से किया था. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2001 में ‘दिल चाहता है’ फिल्म के निर्देशन से की. इस फिल्म को इनके पिता जावेद अख़्तर ने लिखा था. 2006 में आयी डॉन-2 इनके करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने 50 करोड़ से भी अधिक का कारोबार किया था. यह फ़िल्म 1978 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन का रीमेक है. बतौर अभिनेता फ़रहान ने हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान 2008 में आयी फ़िल्म ‘रॉक ऑन’ से पाई. इसके बाद 2009 में लक बाई चांस, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, ध्रुव जैसी फिल्में की. ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ तथा ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी फिल्मों में से इन्होंने अपनी अदाकारी का प्रदर्शन किया. इन फिल्मों के लिए उन्हें बहुत से अवार्ड भी मिले. इसके अलावा इन्होंने मुंबई टॉकीज, शादी के साइड इफेक्ट, दिल धड़कने दो, लोकन, The Sky is Pink फिल्में की हैं.
फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म (Farhan Akhtar Films)
फ़िल्म
2008- रॉक ऑन
2009- लक बाय चांस
2010- कार्तिक कालिंग कार्तिक
2011- जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
2013- भाग मिल्खा भाग
2014- शादी के साइड इफेक्ट्स
2015- दिल धड़कने दो
2016- रॉक ऑन-2, वजीर
2017- लखनऊ सेंट्रल, डैडी
2019- The Sky in Pink
2020- रॉक ऑन- 3
निर्देशक
2001- दिल चाहता है
2004- लक्ष्य
2006- डॉन
2011- डॉन-2
2012- डॉन-3
प्रोड्यूसर
2006- डॉन
2007- हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड
2008- रॉक ऑन-2
2009- लक बाय चांस
2010- कार्तिक कालिंग कार्तिक
2011- गेम, डॉन 2, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
2012- तलाश
2013- फुकरे
2015- दिल धड़कने दो, बंगिस्तान
2016- रॉक ऑन 2, बार बार देखो, रईस
2017- फुकरे रिटर्न्स
2018- 3 स्टोरीज, गोल्ड
2019- गली बॉय
सिंगर
2014- शादी के साइड इफेक्ट्स
2016- वजीर
2016- रॉक ऑन 2
फ़रहान अख़्तर की पत्नि (Farhan Akhtar Wife)
पत्नि | अधुना भबानी (Divorced), शिबानी दांडेकर (19 फ़रवरी, 2022) |
फरहान अख़्तर और शिबानी दांडेकर (Farhan Akhtar and Shibani Dandekar)
फरहान अख़्तर और शिबानी डांडेकर 3 साल से रिलेशनशिप में है. शिबानी को इंस्टाग्राम पर फरहान अख़्तर के साथ कई फोटो शेयर करते हुए देखा गया. दोनों ने पिछले 3 साल से अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी थी. फरहान अख़्तर और शिबानी दांडेकर आज खंडाला में शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं.
फ़रहान अख़्तर की कुल सम्पति (Farhan Akhtar Net Worth)
नेट वर्थ- | $22 मिलियन |