Advertisements
Advertisements

इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करे, इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई करने का तरीका, इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक कैसे पाएं, इंस्टाग्राम ब्लू टिक (Instagram Account Verify Kaise Kare, Instagram Account Par Blue Tick Kaise Paye, How to get Blue Tick on Instagram, How to verify Instagram Account in Hindi)

आज के समय में Social Media एक आम जरूरतों जैसी हो गई है. कई Social Media Platform ऐसे हैं, जिस पर लोग काफी Active रहते हैं और उसे इस्तेमाल करना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. उन्हीं में से Instagram है जो कि आज के समय में एक Popular Social Media Platform है. इंस्टाग्राम के के जरिए लोग पैसे भी कमा रहे हैं. आज के समय में कोई ऐसा नहीं होगा जिसने इंस्टाग्राम के बारे में ना सुना हो. इस पर एक Feature होता है जिससे आप अपने Instagram Account Verify Kaise Kare. तो आइए इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें और इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक कैसे पाएं. (गूगल से पैसे कैसे कमाए)

Advertisements

इंस्टाग्राम क्या है (Instagram Kya Hai)

इंस्टाग्राम एक Social Media App है जिस पर हम Photo और Video Share करते हैं. Instagram पर 1 महीने में लगभग 1 बिलियन Active Users है. यह एक Social Network की तरह है, जिसमें Like, Comment, Private Message और Tag करने का Feature है. यह Facebook से थोड़ा अलग है. इस पर किसी को Friend बनाने के लिए आपको उसे Follow करना होता है. अगर वह आपको Follow Back करे तो उसका मतलब है कि वह आपके Followers में जुड़ जाएगा. जिसके बाद आप दोनों एक दूसरे की Photo, Story, Video देख सकते हैं. लेकिन अगर वह आपको Follow Back ना करें तो, वह आपके Following List में आ जाएंगे. जिसके बाद उनके द्वारा शेयर किए गए फोटो आपको दिखाई देगी लेकिन आपके द्वारा शेयर की गई कोई भी फोटो वीडियो या स्टोरी उन्हें नहीं दिखेगी.

Advertisements

इंस्टाग्राम का इतिहास

इंस्टाग्राम को 6 अक्टूबर 2010 में शुरू किया गया था. इसकी शुरुआत Kevin Systrom और Mike Krieger ने की थी. शुरू से ही इंस्टाग्राम को लोग काफी पसंद करते आए हैं. इसके लॉन्च होने के दो साल बाद फेसबुक ने इंस्टाग्राम को एक बिलियन डॉलर में खरीद लिया था. आज के समय में इंस्टाग्राम दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Social Media Platform है.

Instagram को 6 अक्टूबर 2010 में लांच किया गया था. काफी कम समय में ही इंस्टाग्राम बहुत पॉपुलर हो गया है. इसके लॉन्च होने के दो साल बाद Facebook ने Instagram को 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था. अब ये फेसबुक का ही एक पार्ट है.

Instagram पर Account कैसे बनाये

स्टेप-1: सबसे पहले अपने फोन पर Play Store खोले और इंस्टाग्राम को Search करें.

Advertisements

स्टेप-2: Instagram App को Install करें.

स्टेप-3: इसे खोलने के बाद Account Create करने के लिए Sign Up पर क्लिक करें. इसमें 2 तरीको से अकाउंट बनाया जा सकता है.

स्टेप-4: हम दूसरे तरीके का इस्तेमाल करेंगे. इसके लिए मोबाइल नंबर डालकर Next पर Click करिए.

स्टेप-5: अब आपके नंबर पर एक Confirmation Code आएगा, उसे यहां Enter करिए.

स्टेप-6: अगले पेज पर अपना Full Name और Password डालने के बाद Next पर Click करिए.

स्टेप-7: अपना User Name Create करें और Next पर Click कर दें.

स्टेप-8: इस पेज पर आप चाहे तो इंस्टाग्राम को अपनी फेसबुक आईडी से कनेक्ट कर सकते हैं.

स्टेप-9: आपके Contact में लोग इंस्टाग्राम चला रहे होंगे तो उन्हें भी आप यहां से फॉलो कर सकते है या आप इसे skip भी कर सकते हैं.

स्टेप-10: अब अपनी Profile Photo Add करने के लिए Add a Photo पर Click करें और अपनी Photo Gallery से अपलोड करें.

स्टेप-11: इस तरह आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बन जाएगा.

इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करे

1. Profile पर जाएं

Instagram App खोलें और नीचे Right Side Corner पर अपनी Profile पर जाएं.

2. Settings पर जाएं

प्रोफाइल पर जाने के बाद तीन Horizontal Line दिखाई देगी, उस पर Click करें. एक Page Open होगा. उसमें नीचे Settings का Option होगा, वहां पर Click करें.

3. Request Verification बटन खोजें

Settings में जाने के बाद Request Verification बटन को खोजें और उस पर Click करें.

4. Form Details डालकर Id Proof अपलोड करें

खुद का User Name और Full Nmae डालकर अपने Id Proof को Upload करें.

5. Review पूरा होने का इंतजार करें

सभी Requirements Fill करने के बाद Account Verify होने के लिए Under Review  जाता है. Review Process पूरा होने के बाद आपको Notification में जानकारी दे दी जाती है.


ये भी पढ़ें-
Top 5 Richest Bollywood Actress
How to get small business loans in USA
Tiger shroff Biography
Virat Kohli Hair Style