मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करें, फेसबुक आईडी कैसे पता करें, मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी, फेसबुक आईडी (how to find facebook id by mobile number, how to find facebook id, facebook id by mobile number, facebook id)
अगर बहुत लंबे समय तक हम अपना फेसबुक अकाउंट यूज नहीं करते हैं तो ऐसा अक्सर होता है कि हम अपनी फेसबुक आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं या आईडी किस नाम से है यह हमें याद नहीं रहता. अगर आप भी अपना फेसबुक आईडी भूल गए हैं तो उसे मोबाइल नंबर के जरिए आसानी से ढूंढा जा सकता है. फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए यह सुविधा प्रदान की है कि अगर कोई अपनी आईडी भूल जाए तो वह अपने नंबर के जरिए उसे ढूंढ सकता है, लेकिन अधिकतर यूजर्स को इस सुविधा की जानकारी नहीं होती है और वह इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. इस आर्टिकल के जरिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि आप कैसे मोबाइल नंबर से अपनी फेसबुक आईडी को सर्च कर सकते हैं.
मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करें (Mobile Number se Facebook Id Kaise Pata Kren)
Step-1. facebook.com को खोलें
मोबाइल नंबर से Facebook ID निकालने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर की ब्राउज़र में facebook.com को खोलने आप फेसबुक एप के द्वारा भी सर्च कर सकते हैं.
Step-2. Forgotten Password विकल्प को चुनें
फेसबुक की वेबसाइट खोलने के बाद लॉगिन का ऑप्शन सामने दिखेगा. फेसबुक आईडी सर्च करने के लिए यहां Forgotten Password के विकल्प को चुनें.
Step-3. Mobile Number डालकर सर्च करें
स्क्रीन पर Find Your Account का पेज खुलेगा. यहां पर सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालिये जिसके द्वारा आपका फेसबुक आईडी बना था. नंबर को डालने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करिए.
Step-4. Password Reset Code प्राप्त करें
जैसे ही आप मोबाइल नंबर को डाल कर सर्च करेंगे तो उसे संबंधित फेसबुक आईडी स्क्रीन पर दिख जाएगी. यहां फेसबुक यूजर का नाम और फोटो दिखाई देगा. आगे बढ़ने के लिए आपको वेरिफिकेशन कोड मंगाना होगा. इसके लिए अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को सेलेक्ट करें और Continue बटन को चुनें.
Step-5 Security Code डालें
अब सेलेक्ट किये गए मोबाइल नंबर या ईमेल ID पर सिक्योरिटी कोड प्राप्त होगा. इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Continue बटन को चुनें.
Step-6. नए Account Password बनाये
अब अगले स्टेप में आपको फेसबुक एकाउंट के लिए नई पासवर्ड बनाना पड़ेगा. यहां आप एक स्ट्रांग पासवर्ड सेट करें. आपका पासवर्ड 6 शब्द का होना चाहिए.
Step-7. Facebook ID खोलें
नया पासवर्ड सेट करने के बाद आपका फेसबुक एकाउंट लॉगिन करने के रेडी हो जाएगा. फेसबुक अकाउंट लॉग इन करने के लिए अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड को बॉक्स में भरिए और लॉगइन बटन पर क्लिक करें. जैसे डिटेल वेरीफाई होगा आपका फेसबुक अकाउंट खुल जाएगा.
ये भी पढ़ें
मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकालें
मोबाइल से डिलीट की गयी कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें
गांव के लिए बिज़नेस आईडिया
WhatsApp Web Kya Hai
Download Aadhaar from Mobile
Lucknow Metro Map