Advertisements
Advertisements

संजीव गोयनका का जीवन परिचय, जीवनी संजीव गोयनका, संजीव गोयनका की जीवनी, संजीव गोयनका की बायोग्राफी, संजीव गोयनका का परिवार, संजीव गोयनका का नेटवर्थ, संजीव गोयनका की कंपनी, संजीव गोयनका की कंपनी का नाम, संजीव गोयनका की आईपीएल टीम, संजीव गोयनका की आईपीएल टीम का नाम (Sanjiv Goenka Biography, Sanjiv Goenka Biography in Hindi, Biography of Sanjiv Goenka, Sanjiv Goenka Family, Sanjiv Goenka Net Worth, Sanjiv Goenka Company, Sanjiv Goenka Company Name, Sanjiv Goenka IPL Team, Sanjiv Goenka IPL Team Name)

संजीव गोयनका देश के जाने-माने उद्योगपतियों में शामिल हैं. उनका आरपी संजीव गोयंका ग्रुप का कारोबार कई क्षेत्रों में फैला है. इनमें पावर, कार्बन ब्लैक, आईटी एस, कंज्यूमर एंड रिटेल, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, एजुकेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और नेचुरल रिसोर्सेज शामिल है. इस ग्रुप में 50,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. 61 साल के संजीव गोयनका आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन हैं. उनकी नेटवर्थ 4.3 अरब डॉलर है. वह आईआईटी खड़कपुर में बोर्ड ऑफ गवर्नर के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री व्यापार और उद्योग परिषद के भी सदस्य भी रहे हैं.

Advertisements

संजीव गोयनका का जीवन परिचय (Sanjiv Goenka Biography in Hindi)

संजीव गोयनका का जन्म 29 जनवरी 1961 में कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था. इनकी उम्र 61 वर्ष है. संजीव ने हाल ही में आईपीएल की लखनऊ की टीम को खरीदा है जिसका नाम Lucknow Super Giant है.

Advertisements
पूरा नाम संजीव गोयनका
जन्मतिथि 29 जनवरी, 1961
उम्र (2022) 61 वर्ष
जन्मस्थान कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल, भारत
व्यवसाय आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन
कंपनी आरपीएसजी ग्रुप
बिज़नेस Power & Natural Resources, Carbon Black, Retail, Media & Entertainment and IT & Education in CESC Ltd., Firstsource Solutions Ltd., Philips Carbon Black Ltd. and Saregama India Ltd.
आईपीएल टीम Lucknow Super Giants
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
राशि नाम कुम्भ

 

संजीव गोयनका का परिवार (Sanjiv Goenka Family)

इनके पिता का नाम आर पी गोयनका है और माता का नाम सुशीला देवी गोयनका है. संजीव की पत्नी का नाम प्रीति गोयनका है इनके दो बच्चे हैं जिनमें बेटे का नाम शाश्वत गोयनका है और बेटी का नाम अवर्णा जैन है.

पिता आरपी गोयनका
माता सुशीला देवी गोयनका
पत्नि प्रीति गोयनका
बच्चे शाश्वत गोयनका, अवर्णा गोयनका

 

Advertisements

संजीव गोयनका की शिक्षा (Sanjiv Goenka Education)

स्कूल ज्ञात नहीं
कॉलेज/यूनिवर्सिटी St. Xavier’s College Kolkata West Bengal, India
शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं

 

संजीव गोयनका ग्रुप कंपनी (Sanjiv Goenka Group Company)

कंपनी का नाम आरपी- संजीव गोयनका
चेयरमैन संजीव गोयनका
संस्थापक संजीव गोयनका
मुख्यालय कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल, भारत
उत्पाद आईटी सेक्टर, इलेक्ट्रिक गुड्स, रिटेलिंग, मीडिया, स्पोर्ट्स
कंपनी का रेवेनुए 3.6 बिलियन डॉलर (26900 करोड़)
सम्पति 47405 करोड़
कर्मचारी 50 हजार से अधिक
ऑफिसियल वेबसाइट www.rpsg.in

 

संजीव गोयनका की नेटवर्थ (Sanjiv Goenka Networth)

इनके पास 4.3 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है. इसके अलावा इनके पास आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के एक लाख से ज्यादा शेयर हैं.

नेट वर्थ 4.3 अरब डॉलर

 

संजीव गोयनका की आईपीएल टीम (Sanjiv Goenka IPL Team)

आईपीएल की लखनऊ टीम को संजीव गोयनका की अगुवाई वाले आरपी एसजी ग्रुप ने 7,090 करोड रुपए की भारी-भरकम बोली लगाकर अपने नाम किया. गोयनका को इसका प्रबल दावेदार माना जा रहा था. इससे पहले आईपीएल में 2 साल 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स का स्वामित्व उनके पास था.

आईपीएल टीम का नाम Lucknow Super Giants
टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना
क्रिस गेल
स्टीवन स्मिथ
करुण नायर
इयोन मॉर्गन
काइल जैमीसन
आर वैन डेर डुसेन
कुलदीप यादव
आदित्य तारे
प्रियम गर्ग
नवदीप सैनी
कमलेश नगरकोटि
उमेश यादव
एंड्रयू टाय
केदार जाधवी
एडम ज़म्पा
डेनियल सैम्स
पवन नेगी
बावनका संदीप
तेजेंद्र सिंह

 

FAQ
Q: संजीव गोयनका कौन हैं?
Ans: आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन

Q:
संजीव गोयनका का जन्म कहां हुआ?
Ans: पश्चिम बंगाल, भारत

Q: संजीव गोयनका की उम्र कितनी है?
Ans: 61 वर्ष (2022)

Q: संजीव गोयनका की आईपीएल टीम का नाम क्या है?
Ans: Lucknow Super Gaints

ये भी पढ़ें
मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकालें
मोबाइल से डिलीट की गयी कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें 
गांव के लिए बिज़नेस आईडिया
WhatsApp Web Kya Hai
Lucknow Metro Map
Rishabh Pant Biography
What is Pay Pal
Sania Mirza Fighter Pilot
Venkatesh Iyer Biography
Importance of Republic Day