Advertisements
Advertisements

शेन वॉर्न जीवन परिचय, शेन वॉर्न की जीवनी, शेन वॉर्न जीवनी, शेन वॉर्न, शेन वॉर्न परिवार, शेन वॉर्न करियर, शेन वॉर्न उम्र, शेन वॉर्न पत्नी, शेन वॉर्न बच्चे, शेन वॉर्न की गर्लफ्रैंड, शेन वॉर्न नेट वर्थ, शेन वॉर्न के बारे में, शेन वॉर्न का क्रिकेट करियर, शेन वॉर्न का निधन (Shane Warne Biography in Hindi, Shane Warne Biography, Shane Warne, Shane Warne Career, Shane Warne Net Worth, Shane Warne Family, Shane Warne Death)

वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं. इन्हें महान गेंदबाजों में से एक माना जाता है. इनका नाम खेल के इतिहास में महान गेंदबाज के रूप में दर्ज है. इन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 1992 में खेला था और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद वह दूसरे गेंदबाज बने थे जिन्होंने 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट लियें. शेन वार्न यह अंतरराष्ट्रीय विकेट टेस्ट और वनडे मैचों में लिया है.

Advertisements

शेन वॉर्न जीवन परिचय (Shane Biography in Hindi)

नाम- शेन कीथ वॉर्न
उपनाम- वारने, हॉलीवुड
व्यवसाय- ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर
जन्मदिन- 13 सितंबर 1969
जन्मस्थान- विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया
आयु (2021)- 52 वर्ष
राशि का नाम- कन्या
धर्म- क्रिस्चियन
जाति- ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता- ऑस्ट्रेलियन
होम टाउन- विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया
पता- अप्पर फ़र्नट्री गुल्ली, विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया
शौक- शूटिंग, गिटार बजाना
निधन- 4 मार्च 2022
मौत का कारण- दिल का दौरा पड़ने से

Advertisements

शेन वॉर्न शारीरिक संरचना (Shane Warne Physical Stats)

लंबाई- 6’0″
वजन- 85 किलो
आंखों का रंग- हल्का भूरा
बालो का रंग- ब्लॉन्ड

शेन वॉर्न प्रारंभिक जीवन (Shane Warne Early Life)

वॉर्न का जन्म 13 सितंबर 1969 में विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. शेन वॉर्न ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हैम्पटन हाई स्कूल मेलबर्न और मेंटोन ग्रामर स्कूल, मेलबर्न से पूरी की. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. शेन ने अपना पहला मैच 1992 में खेला था जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड बनाया था। इन्होंने अपना पहला ओडीआई मैच 24 मार्च 1993 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेला था. शेन ने अपना टेस्ट डेब्यू 2 जनवरी 1992 में भारत के खिलाफ सिडनी में किया था.

शेन वॉर्न शिक्षा (Shane Warne Education)

शेन वॉर्न ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हैम्पटन हाई स्कूल मेलबर्न और मेंटोन ग्रामर स्कूल, मेलबर्न से पूरी की. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की.

Advertisements

स्कूल- हैम्पटन हाई स्कूल, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया, मेंटोन ग्रामर स्कूल, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
कॉलेज/यूनिवर्सिटी- यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न, मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया
शैक्षिक योग्यता- ज्ञात नहीं

शेन वॉर्न का परिवार (Shane Warne Family)

पिता- कीथ वॉर्न
माता- ब्रिजेट वॉर्न
भाई- जैसन वॉर्न
बहन- कोई नहीं
पत्नी- सिमोन कैलाहान (1995-2005)
बेटा- समर और जैक्सन
बेटी- ब्रूक

शेन वॉर्न का करियर (Shane Warne Career)

शेन ने अपना पहला मैच 1992 में खेला था जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड बनाया था। इन्होंने अपना पहला ओडीआई मैच 24 मार्च 1993 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेला था. शेन ने अपना टेस्ट डेब्यू 2 जनवरी 1992 में भारत के खिलाफ सिडनी में किया था. वॉर्न ने 708 विकेट टेस्ट क्रिकेट में लिए. शेन उपयोगी निचले क्रम के बल्लेबाज भी थे, वह ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 3000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए लेकिन कभी शतक नहीं ले पाए. हालांकि उनका करियर मैदान के बाहर विवादों से घिरा रहा .

वॉर्न जनवरी 2007 में ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर 5-0 की जीत के अंत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट के बाद वॉर्न ने हम हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला. साल 2008 में आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के कोच और कप्तान भी रहे और टीम को जीत भी दिलाई. साल 1992 से 2007 तक शेन वॉर्न 145 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 708 विकेट लिए हैं. वहीं साल 1993 से 2005 तक उन्होंने 194 ODI मैच खेले जिसमे उन्होंने 293 विकेट लिए. साल 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप के विजेता टीम में उनका काफ़ी अहम योगदान रहा.

शेन वॉर्न अफेयर्स (Shane Warne Affairs)

अफेयर्स/गर्लफ्रैंड- सिमोन कैलाहान, एलिज़ाबेथ हर्ले (अभिनेत्री)

शेन वॉर्न की पत्नी (Shane Warne Wife)

पत्नी- सिमोन कैलाहान (1995-2005)

शेन वॉर्न के बच्चे (Shane Warne Children)

बेटा- समर वॉर्न और जैक्सन वॉर्न
बेटी- ब्रूक वॉर्न

शेन वॉर्न नेट वर्थ (Shane Warne Net Worth)

नेट वर्थ- $50 मिलियन

शेन वॉर्न निधन (Shane Warne Death)

ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेटर और दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी उम्र महज 52 साल थी. इतनी कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. शेन वॉर्न के निधन से क्रिकेट जगत में शोक का माहौल है. उनका निधन थाईलैंड में हुआ. 

ये भी पढ़ें-
Virat Kohli Anushka Sharma
साक्षी धोनी का जीवन परिचय | MS Dhoni Wife
Ziva Dhoni

Jayant Chaudhary
क्रिकेट पिच की नाप