हिंदी में सुशांत सिंह राजपूत जीवनी, शिक्षा, सुशांत सिंह राजपूत, करियर, फिल्मी करियर, टेलीविजन करियर, सुशांत सिंह राजपूत संगीत वीडियो, सुशांत सिंह राजपूत आखिरी फिल्म, सुशांत सिंह राजपूत के बारे में फैक्ट्स(Sushant Singh Rajput Biography in Hindi,Education,Sushant Singh Rajput, Career,Filmi Career, Television Career,Sushant Singh Rajput Music Video,Sushant Singh Rajput Last Film, Lesser Known Facts About Sushant Singh Rajput)
सुशांत सिंह राजपूत की शिक्षा(Sushant Singh Rajput Education)
Sushant Singh Rajput Biography in Hindi, सुशांत सिंह राजपूत भारतीय फ़िल्म अभिनेता थिएटर और टीवी कलाकार थे. उन्होंने सबसे पहले ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक धारावाहिक से अपने काम की शुरुआत की थी लेकिन उनको पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली. इसके बाद उन्हें फिल्मों के प्रस्ताव मिलना शुरू हो गया था. उनकी पहली फिल्म ‘काय पो छे’ जिसमें उनके अभिनय की काफ़ी तारीफ़ की गई. आइये इस पोस्ट के जरिए हम सुशांत सिंह राजपूत के बारे में और जानेंगे.
सुशांत सिंह राजपूत का जीवन परिचय (Sushant Singh Rajput Biography in Hindi)
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म (Sushant Singh Rajput Birth Date)
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना, बिहार, भारत में हुआ था. उनका पैतृक गांव बिहार के पूर्णिया जिले का मालडीहा है. उनकी एक बहन का नाम रितु सिंह है जो कि राज्य स्तर किए क्रिकेटर हैं. 2002 में उनकी मां के देहांत के बाद वे टूट गयें और उसी वर्ष अपने परिवार के साथ पटना से दिल्ली आ गयें.
सुशांत सिंह राजपूत की शिक्षा (Sushant Singh Rajput Education)
– सुशांत ने अपनी शिक्षा पटना के सेंट करेन हाई स्कूल और नई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से प्राप्त की है.
– उन्होंने ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन में 7वां स्थान प्राप्त किया.
– उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) कक्षा में प्रवेश प्राप्त किया जिसे पहले दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के रूप में जाना जाता था.
– वे भौतिकी में एक राष्ट्रीय ओलंपियाड विजेता भी थे.
– उन्होंने कुल मिलाकर 11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को पास किया जिनमें आईएसएम धनबाद भी शामिल है.
– हालांकि उन्होंने एक्टिंग करियर बनाने के लिए ड्रॉपिंग से पहले केवल 4 साल का कोर्स पूरा किया.
सुशांत सिंह राजपूत का करियर (Sushant Singh Rajput Career)
सुशांत के करियर की शुरुआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी और उन्होंने फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में भी कई बार डांस किया था. वहीं पर उनको सबसे पहले बालाजी टेलिफिल्म्स(Sushant Singh Rajput Career) की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया. जिसके बाद उनके करियर की शुरुआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ सीरियल से हुई जिसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था. लेकिन जी टीवी का शो ‘पवित्र रिश्ता’ उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट था. इसके बाद वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2’ और ‘झलक दिखलाजा 4’ में भी दिखाई दिए और उसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रुख कर लिया. सुशांत ने फिल्म ‘काई पो चे’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा.
सुशांत सिंह राजपूत का टीवी करियर (Sushant Singh Rajput Television Career)
YEAR | TITLE | ROLE | NOTES |
2008-2009 | Kis Desh Mein Hai Mera Dil | Preet Juneja | |
2010 | Zara Nach Ke Dikha | Contestant | Team ‘Mast Kalandar Boys’ |
2010-2011 | Jhalak Dikhla Jaa 4 | Contestant | Runner Up |
2009-2011 | Pavitra Rishta | Manav Deshmukh |
सुशांत सिंह राजपूत का फ़िल्मी करियर (Sushant Singh Rajput Filmi Career)
YEAR | TITLE | ROLE | DIRECTOR | NOTES |
2013 | Kai Po Che
Shuddh Desi Romance |
Ishaan Bhatt
Raghu Ram |
Abhishek Kapoor
Maneesh Sharma |
Screen Award for Best Male Debut Nominated –Filmfare Award for Best Male DebutNominated –Zee Cine Award for Best Male Debut |
2014 | PK | Sarfaraz Yousuf | Rajkumar Hirani | |
2015 | Detective Byomkesh Bakshy | Detective Byomkesh Bakshy | Dibakar Banerjee | |
2016 | M.S. Dhoni: The Untold Story | Mahendra Singh Dhoni | Neeraj Pandey | Screen Award for Best Actor (Critics)Nominated –Filmfare Award for Best ActorNominated –Stardust Award for Best Actor
Nominated – Zee Cine Award for Best Actor – Male
|
2017 | Raabta | Jilaan/Shiv Kakkar | Dinesh Vijan | |
2018 | Welcome to New York
Kedarnath Sonchiriya |
Himself
Mansoor Khan Lakhan “Lakhna” Singh |
Chakri Toleti
Abhishek Kapoor Abhishek Chaubey |
|
2019 | Drive
Chhichhore Dil Bechara |
Samar Anni aka Aniruddh Manny
|
Tarun Mansukhani
Nitesh Tiwari Mukesh Chhabra
|
सुशांत सिंह राजपूत का म्यूज़िक वीडियो (Sushant Singh Rajput Music Video)
YEAR | SONG | CO-ACTOR | SINGER(S) | COMPOSER |
2017 | “Paas Aao” | Kirti Sanon | Prakriti Kakar, Armaan Malik | Amaal Mallik |
सुशांत सिंह राजपूत के पुरस्कार (Sushant Singh Rajput Awards)
YEAR | AWARD | CATEGORY | WORK | RESULT |
Sushant Singh Rajput Biography in Hindi
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म (Sushant Singh Rajput Last Film)
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म का नाम ‘दिल बेचारा’ है यह हॉलीवुड फिल्म ‘फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ का रीमेक है.
सुशांत सिंह राजपूत का निधन (Sushant Singh Rajput Death)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जनवरी 2020 को हुई थी. उन्होंने अपने मुंबई के अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में रोचक तथ्य (Lesser Known Facts About Sushant Singh Rajput)
– सुशांत मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के छात्र रहे हैं.
– सुशांत ने 2006 के कॉमनवेल्थ खेलों में भी परफॉर्म किया था इसके बाद 51वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में भी में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम कर चुके हैं.
– मुंबई आने के बाद उन्होंने एक डांस ग्रुप के साथ भी परफॉर्म किया जिसको मशहूर कोरियोग्राफर एश्ले लोबो ने प्रशिक्षित किया था.
– इसके बाद उन्होंने थिएटर ज्वाइन किया और शायद यही कारण है कि वह एक मेहनती अभिनेता बनने में सफल हुए.
– उन्होंने मशहूर एक्शन डायरेक्टर अलन अमीन से मार्शल आर्ट्स के गुण भी सीखें.
– मशहूर टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से पहले वह ‘किस देश में है मेरा दिल’ सीरियल में काम कर चुके हैं.
– ‘पवित्र रिश्ता’ में निभाए गए अपने किरदार ‘मानव देशमुख’ से वह घर घर की पसंद बन गए.
– जरा नच के दिखा-3 और झलक दिखलाजा-4 जैसे बड़े डांसिंग शो के भी प्रतिभागी रह चुके हैं और #झलक दिखला जा-4′ के दौरान उन्हें ‘मोस्ट कंसिस्टेंट परफॉर्मर’ का ख़िताब भी मिल चुका है.
– फिल्म ‘काई पो चे’ में निभाए गए अपने किरदार की प्रेरणा उन्होंने अपनी बहन रितु सिंह से मिली थी. रितु सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी है.
– एक समय था जब उनके साथ अभिनेत्रियां काम तक नहीं करना चाहती थी क्योंकि वह एक साधारण परिवार से थे और उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था.
– फिल्म शुद्ध देसी रोमांस इसका उदाहरण है. काफ़ी समय बाद फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को साइन किया गया था.
– वह अपनी लव लाइफ को लेकर भी अखबार और टीवी की सुर्खियों में रहे हैं.
– वह अपनी प्रेमिका अंकिता लोखंडे के साथ काफ़ी लंबे वक्त से रिलेशन में थे और खबरों की मानें तो वे साथ लिव-इन में भी रहते थे.
– इसके बाद रिया चक्रवर्ती के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें काफ़ी चर्चा में थी. उनके परिवार जनों ने सुशांत की मौत का कारण रिया को बताया था.
– उनकी फिल्म डिटेक्टिव व्योमकेश बक्शी को लेकर खासा सुर्खियों में रहें.
– डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी के अनुसार ब्योमकेश बक्शी के किरदार के लिए उनकी पहली पसंद सुशांत सिंह ही थे.
– ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में उनके और अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी के बीच एक लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया था जो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म रामलीला के सीन से भी लंबा है.
– उन्होंने भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक में उनका किरदार निभाया है.
ये भी पढ़ें-
पंडित बिरजू महाराज की जीवनी
धनुष की जीवनी
ऋतिक रोशन की जीवनी
Rishabh Pant Biography
What is Pay Pal
Sania Mirza Fighter Pilot
Venkatesh Iyer Biography
Importance of Republic Day