Advertisements
Advertisements

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में अब कुछ दिन ही रह गए हैं. 12 और 13 फरवरी को बीसीसीआई (BCCI) की ओर से बेंगलुरु में नीलामी कराई जा रही है. 15 देश के कुल 590 खिलाड़ियों को ऑक्शन लिस्ट में जगह मिली है. 10 टीमों ने ऑक्शन से पहले 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है.

IPL 2022 विराट कोहली कमाई

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने 5 बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को चैंपियन बनाया है. एमएस धोनी (MS Dhoni) 4 बार सीएसके (CSK) को टाइटल दिला चुके हैं. दूसरी ओर विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सके हैं. हालांकि वे अब आरसीबी (RCB) के कप्तान नहीं हैं.

Advertisements

आईपीएल में विराट कोहली

विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से लेकर अब तक सिर्फ आरसीबी की ओर से ही खेल रहे हैं. 2008 में उन्हें सैलरी के तौर पर सिर्फ 12 लाख रुपए मिले थे. लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया. इसके बाद वे टीम के कप्तान भी बने और सैलरी में भी इजाफा हुआ. उन्हें मौजूदा सीजन में 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है. यानी उनकी सैलरी 2008 के मुकाबले 125 गुना बढ़ गई है. कोहली बतौर खिलाड़ी भी अब तक टी20 लीग का खिताब नहीं जीत सके हैं.

रोहित शर्मा का कैसा रहा है आईपीएल का सफ़र

रोहित शर्मा की बात की जाए तो वे 2008 में डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे और उन्हें टीम ने 3 करोड़ रुपए में शामिल किया था. वे 2011 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़े और अब तक उसी टीम से खेल रहे है. आईपीएल 2022 के लिए टीम ने उन्हें 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. यानी 2008 के मुकाबले रोहित की सैलरी में लगभग 5 गुना की बढ़ोतरी हुई है. पिछले सीजन की बात की जाए तो उन्हें 15 करोड़ मिले थे.

Advertisements

धोनी को 6 करोड़ का फायदा

एमएस धोनी 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा रहे हैं. लेकिन 2016 और 2017 में टीम पर 2 साल का बैन लगा था. तब वे पुणे की ओर से उतरे थे. 2008 में धोनी को सैलरी के तौर पर 6 करोड़ रुपए मिले थे. वहीं मौजदूा सीजन के लिए टीम ने उन्हें 12 करोड़ में रिटेन किया है. यानी उनकी सैलरी सिर्फ 6 करोड़ बढ़ी है. पिछले सीजन में उन्हें 15 करोड़ रुपए मिले थे. ओवरऑल सैलरी की बात करें तो विराट कोहली, रोहित शर्मा और धोनी तीनों 150-150 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुके हैं. ओवरऑल धोनी ही अभी टॉप पर हैं.