Advertisements
Advertisements

Yono App क्या है, Yono App में अकाउंट कैसे बनाये, Yono App कैसे काम करता है, Yono App में रजिस्टर कैसे करें, Yono App से पैसे कैसे ट्रांसफर करें, Yono App के क्या फीचर्स हैं, Yono App के क्या फ़ायदे हैं (Yono App Kya Hai, Yono App me account kaise banaye, Yono App Kaise kaam Karta hai, Yono App se paise kaise transfer kare, Yono ke kya features hai)

यह SBI द्वारा Launch किया गया एक Android Application है. इसकी मदद से हम Bank से संबंधित सभी Online कार्य कर सकते हैं जैसे कि Train या Bus की Tickets Book करना, Hotel Book करना और इसके साथ साथ SBI Bank का पुरा Transaction इस ऐप की मदद से किया जा सकता है. Yono SBI App की मदद से आप अपने SBI Bank Account को भी Online Handle कर सकते हैं. इसमें Account Open करने से लेकर आप Business के कई सारे Online काम कर सकते हैं.

Advertisements

Yono App क्या है (Yono App Kya Hai)

यह हमारे देश के सबसे बड़े बैंक SBI द्वारा Launch किया गया एक Application है. इस का Full Form You Only Need One है. इस App की मदद से Users SBI पर अपना Digital Account Open करके Bank से Related सभी Financial Transaction और दूसरे अन्य Service जैसे Online Shopping, Medical Bill Payment, Taxi Booking, Train Bus Tickets Booking जैसे काम कर सकते हैं. इस App को भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 24 नवंबर 2017 को लांच किया था. इस App में 60 services को एक जगह इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें Amazon, Uber, Myntra, Byjus जैसी 60 ई कॉमर्स कंपनी है.

Advertisements

Yono App के क्या Features हैं

1. इसकी मदद से काफी कम समय में SBI Account खोला जा सकता है.

2. बिना किसी Paperwork के Free में Personal Loan Approve करवाया जा सकता है.

3. एक Application पर 14 अलग-अलग कैटेगरी की सुविधा दी जाती है.

Advertisements

4.  इसमें 60 E-commerce Company मौजूद है जिनके सर्विस का इस्तेमाल एक ही जगह पर किया जा सकता है.

5. इस App को iOs और Android दोनों Users Download कर सकते हैं.

Yono App में Register कैसे करें

अगर आपने Net Banking की सुविधा नहीं ली है तो आप अपने Debit Card का इस्तेमाल करके Online Net Banking Active कर सकते हैं, और इस ऐप पर रजिस्टर कर सकते हैं-

1. सबसे पहले Yono App को Download करें और इसे Open करें.

2. अब यहां पर Existing Customer का Option दिखाई देगा उस पर Click करें.

3. अब अगले Page पर आपको दो Option मिलेंगे अगर आपके Internet Baking Id नहीं है तो “I Don’t Have Internet Banking Id” पर क्लिक करें और अगर आपकी “Internet Banking Id है तो I Have Internet Banking Id” पर क्लिक करें.

4. अब आप अपने Debit Card Details को Fill करें.

SBI Yono App

5. सबसे पहले ATM Card Number डाले और फिर ATM का Pin डालें और Submit Button पर क्लिक कर दें.

6. अब पेज पर अपना SBI Username और Password Enter करें और Submit Button पर Click करें.

7. आप Password के बजाय Mpin Login का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको 6 डिजिट का Mpin करना होगा. आप Login करने के लिए Mpin का इस्तेमाल कर सकते हैं.

8. अब आपके Registered Mobile Number पर OTP आएगी जिसे Enter करके Next Click कर दें.

9.आप Yono App पर Registered हो गए हैं.

10. Mpin Enter करके या Net Banking User Id और Password Enter करके इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Yono App के क्या फ़ायदे हैं

1. इसमें Account खोलने के बाद Bank की सारी Facility मिलती है.

2. आपको Platinum Card मिलता है.

3. इस App से Account खोलने पर आपको ₹500000 तक का दुर्घटना Insurance मिलता है.

4. Platinum Debit की मदद से आप 1 दिन में ₹100000 तक निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें-
Barcode Kya Hai
What is Storage Device