Advertisements
Advertisements

यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन क्या है, यूट्यूब चैनल कैसे मोनेटाइज करें, यूट्यूब मोनेटाइजेशन की रिक्वायरमेंट्स क्या है, यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें (YouTube Channel Monetization Kya Hai, YouTube Channel Kaise Monetize Kare, YouTube Monetization Ki Requirements Kya Hai, YouTube Channel Monetize Kaise Kare)

आज के समय में यूट्यूब Video पर आधारित सबसे बड़ा Platform बन चुका है. यह एक ऐसा Platform है जिस पर Users अपनी Video को Upload कर सकते हैं और इससे पैसे भी कमा सकते हैं. यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने से पहले आपको इसकी कुछ Requirements पूरी करनी होगी. इन Requirements को पूरा करने के लिए आपको Step-by-Step Process Follow करना होगा. इसके साथ ही आपको YouTube Channel के Terms and Conditions भी Follow करना होगा. यूट्यूब के बारे में तो हम सभी जानते हैं लेकिन Google AdSense के बारे में सभी को जानकारी नहीं होती है. AdSense Google का एक Service है जो Blog Websites और YouTube Channel पर Ad दिखाता है. यह ब्लॉग वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के लिए अलग अलग तरीके से Ad Provide करता है. ब्लॉग वेबसाइट पर Google AdSense से आपको पैसे तब मिलेंगे जब Viewers Ad पर Click करते हैं. लेकिन यूट्यूब में जब किसी वीडियो पर Ad Show होता है तो आपको उसके पैसे मिलेंगे.

Advertisements

यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन क्या है (YouTube Channel Monetization Kya Hai)

YouTube Channel मोनेटाइजेशन के जरिए ही हम यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हैं. कुछ Requirements पूरी करने के बाद किसी भी युटुब चैनल को Monetize किया जा सकता है. लेकिन चैनल तभी Approve होगा या आपकी Video पर Ad तभी Show होंगे जब आपके चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 Watch Time/One Year की Condition पूरी होगी. यूट्यूब पर आपके Video पर View, Like, Comment और Subscribers के आधार पर रुपए नहीं मिलते हैं. बल्कि जब आपकी Video पर Ad Show होंगे तब आपको पैसे मिलेंगे.

Advertisements

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने के लिए जरूरी बातें  (YouTube Monetization Ki Requirements Kya Hai)

YouTube चैनल को मोनेटाइज करने के लिए हमें कुछ Requirements को पूरा करना होता है-

1. 4000 घंटे का Watch Time

इसका मतलब है कि आपके चैनल पर Viewers कुल कितने समय तक Video देखते हैं. 4000 घंटे का Watch Time 1 साल में होना चाहिए मतलब कि 1 दिन में 10 घंटे का Watch Time हो या फिर अगर आप चाहते हैं कि 4000 घंटे का Watch Time एक दिन में ही हो जाए तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. आपके चैनल पर 4000 घंटे का Watch Time Complete होना चाहिए तभी आपका Channel Monetize हो सकता है.

Advertisements

2. 1000 Subscribers होना चाहिए

यूट्यूब पर अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपके चैनल पर 1000 Subscribers होने चाहिए. अगर आपके चैनल पर 1000 Subscribers नहीं है तो आपको यह Requirements पूरी करने के बाद ही अपने Channel को Monetization के लिए Apply करना चाहिए.

YouTube Channel Monetization

3. Community Guidelines Strikes

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर कोई भी ऐसा Video Upload हुआ है जो YouTube Guidelines के खिलाफ है या फिर आपके चैनल पर जब Strike मिलता है तो आपके Channel को Monetize होने में Problem होती है.

4. 2 Step Verification Enable

यूट्यूब चैनल पर 2 Step Verification का Enable होना बेहद जरूरी है. यह युटुब मोनेटाइजेशन की एक Important Requirement है. जब आप 2 Step Verification Active करेंगे तो आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन की प्रोसेस में आगे बढ़ेगा.

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें (YouTube Channel Monetize Kaise Kare)

YouTube चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपको Step-by-Step Process Follow करना होगा-

1. आपको यूट्यूब पर अपने उस Gmail Id से Log In करना होगा जिससे आपका चैनल बना है.

2. Log In होने के बाद आपको Right Side Channel Profile Image पर Click करना होगा.

3. इसके बाद यहां पर YouTube Studio पर Click करना होगा.

4. अब आपको Left Side में दिए गए Option में Scroll करना है इसके बाद आपको यहां पर Monetization का Option दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है.

5. इसके बाद अगर आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscribers, 400 घंटे का Watch Time/Year, 2 Step Verification Enable और आपके चैनल पर Community Guidelines Strike नहीं होगा तो चैनल Monetization के लिए आपको Apply Now का Button Show होगा.

6. Apply Now Button पर Click करें.

7. इस पर Click करने के बाद आपको 3 Step Follow करने होंगे.

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने का प्रोसेस (YouTube Channel Monetization Process)

Step-1: Read YouTube Partner Program Term

1. इसमें आपको YouTube Partner Program Term Show होगा.

2. Term and Condition को Read करने के बाद आपको Check Box पर Tick करना होगा.

3. अब Accept Term Button पर Click करें और कुछ सेकंड में यह Step Complete हो जाएगा.

4. Step पूरा होने के बाद Step-1 के सामने आपको Done का Option Show होगा.

Step-2: Sign Up for Google AdSense

यदि आपके पास AdSense अकाउंट नहीं है तो आपको Google AdSense के लिए Account Sign Up करना होगा. इस पर Account Open करने के लिए आपकी Age 18 साल से ऊपर होनी चाहिए.

1. इस Step को Complete करने के लिए सबसे पहले आपको Start Button पर Click करना होगा.

2. इसके बाद यदि आपके पास AdSense Account है तो आप को Select करना है Yes अगर आपके पास AdSense Account नहीं है तो आपको Select करना होगा No.

3. यदि आपको यह नहीं पता है कि आपका AdSense Account बना है या नहीं तो आप I Don’t Know पर Click कर सकते हैं.

4.  तीनों में से कोई एक Option Select करने के बाद आप Continue पर Click कर दें.

5.  Gmail Id से Log In करने के बाद AdSense Sign Up Form Show होगा.

6. यहां पर Your Website  पर आपका YouTube Channel का Link Automatic Fill हो गया होगा.

7. इसके बाद आपको Yes Button पर Click करना है.

8. अब Country Select करें.

9.  इसके बाद अगर आप Google AdSense Term and Conditions Read तो कर सकते हैं और Check Box पर Tick कर दें.

10. फिर आपको Create Account का Option दिखाई देगा वहां पर Click करें.

11. यह सभी Step Complete करने के बाद आपको Customer Information को Fill करना होगा. इसके लिए आप Account Type सेलेक्ट करें.

12. अब आप Name और Address Fill करें. आपको वही Name और Address Fill करना है जो आप के Documents में है.

13. Address को Verify करने के लिए Address पर AdSense बाद में एक Pin भेजता है इसलिए सही Details Fill करें.

14. सभी Details को अच्छी तरह Fill करने के बाद आप Submit Button पर Click करें.

15. अब आपका Google AdSense Account Create हो चुका है.

Step-3: Channel Review

इसमें YouTube आपके Channel को Review करेगा. इस Process में लगभग 1 हफ्ते का समय लगता है. इस से Related सभी जानकारी आपके Email Id पर आपको मिल जाएगी. इसलिए आपको Regular Mail Check करते रहना है. यूट्यूब के आपके चैनल को Review करने के बाद अगर सब कुछ सही हुआ तो आपके चैनल के लिए आपको Google AdSense का Approval मिल जाएगा और आपके चैनल पर Ad Show होने लगेगा.


ये भी पढ़ें-
YouTube Par Subscribers Kaise Badhaye
What is YouTube Go
Ozone Layer Restricts
Rohit Sharma Wife